Surprise Me!

1953 में पड़ी Iran-US के बीच नफरत की नींव, आधी सदी का पूरा ब्योरा | Quint Hindi

2020-01-14 233 Dailymotion

अमेरिकी एयरस्ट्राइक में जनरल कासिम सुलेमानी की मौत से ईरान और अमेरिका के रिश्तों की दरार और गहरी हो गई है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप और ईरान दोनों ही युद्ध से इनकार कर रहे हैं, लेकिन हालात बदतर बने हुए हैं. ईरान में हर रोज प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग 'डेथ टू अमेरिका' के नारे लगा रहे हैं. ये नारे मिडिल ईस्ट को जानने वाले किसी भी शख्स को एक ही समय की याद दिलाते हैं - 1979 ईरानी क्रांति.